नवजीवन बुलेटिन: पीएम मोदी बोले- बेकार नहीं जाएगी जवानों की शहादत, हालात पर चर्चा के लिए बुलाई सर्वदलीय बैठक
कोरोना से निपटने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 15 प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक शुरू हो गई है. बैठक की शुरुआत चीन सीमा पर हुए खूनी झड़प में भारतीय जवानों की शहादत को सलाम करके किया गया। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि किसी को भ्रम, संदेह नहीं होना चाहिए। भारत उकसाने पर यथोचित जवाब देने में सक्षम है। भारत शांति चाहता है, लेकिन जवाब देना भी जानता है। भारत अपनी अखंडता से समझौता नहीं करेगा। हमारे जवान मारते-मारते मरे हैं।
LAC पर मौजूदा हालात पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 जून को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। PMO ने कहा- 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के साथ जारी विवाद पर सर्वदलीय बैठक बुलाई है। 19 जून को शाम पांच बजे सभी दलों के प्रमुख वर्चुअल बैठक के जरिए इसमें हिस्सा लेंगे।' आपको बता दें, विपक्ष की ओर से लगातार इस मसले पर सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की जा रही थी।' आपको बता दें, सोमवार देर रात लद्दाख के गलवान घाटी में LAC पर बातचीत करने गई भारत की सेना पर चीनी सैनिकों की हिंसक झड़प हुई थी। पत्थरों, लाठियों और धारदार चीजों से हमला किया गया। इस हमले में भारत के कमांडिंग ऑफिसर समेत 20 सैनिक शहीद हो गए। जबकि, 4 जवानों की हालत नाजुक बनी हुई है।
भारत और चीन के बीच तनाव के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर राहुल गांधी के बाद अब कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने भी निशाना साधा है। प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा- हमारी ज़मीन, हमारी संप्रभुता खतरे में है... हमारे जवान, हमारे अधिकारी शहीद हुए हैं...क्या हम खामोश ही रहेंगे? भारत को सच की जानकारी मिलनी चाहिए... भारत को ऐसा नेतृत्व मिलना चाहिए, जो अपनी ज़मीन पर कब्ज़ा होने से रोकने के लिए कुछ भी कर गुज़रने के लिए तैयार हो... सामने आइए, नरेंद्र मोदी जी...यह वक्त चीन के सामने डटकर खड़े होने का है...वहीं कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि 20 जवानों के शहादत से पूरे देश में भारी रोष है। पूरे देश को हमारे वीर सपूतों के शौर्य पर गर्व है उन्होंने अपने प्राणों की आहुति दें भारत मां की अस्मिता की रक्षा की है।चीनी सेना के इस दुस्साहस पर पीएम और मोदी सरकार ने मौन साध लिया है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। यह शिकायत 16 मई को राहुल गांधी के एक एडिट वीडियो को साझा करने के लिए दर्ज कराई गई है। उनका कहना है कि इसे उनकी छवि को धूमिल करने के इरादे से साझा किया गया था। दिग्विजय सिंह ने पुलिस की अपराध शाखा -क्राइम ब्रांच में फेक वीडियो ट्वीट मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ शिकायत की। बता दें, पिछले दिनों शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर एक फेक वीडियो ट्वीट किया था।
Comments
Post a Comment