नवजीवन बुलेटिन: देश में नहीं थम रहा कोरोना का कहर और पाक में दो भारतीय अधिकारियों के लापता होने की खबर
देश भर में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, देश में 24 घंटे में कोरोना के 11,502 नए केस सामने आए हैं और 325 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 3,32,424 हो गई है। इनमें 1,53,106 केस सक्रिय हैं और 1,69,798 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। कोरोना से अब तक 9,520 लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें कि दुनियाभर में 77 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। यह आंकड़ा हर रोज बढ़ रहा है
देश में कोरोना संकट के बीच जनता पर तेल की मार जारी है। देश में लगातार 9वें दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ गए हैं। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 48 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 76.26 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 59 रुपये की बढ़ोतरी की साथ 74.62 रुपये प्रति लीटर हो गई है। देश में 7 जून से लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं। पिछले 9 दिनों में पेट्रोल के दामों में 5 रुपये प्रति लीटर और डीजल की दर में 5.21 रुपये लीटर की कुल बढ़ोतरी हुई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कोरोना वायरस महामारी के कारण कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का लाभ उठाने और अतिरिक्त संसाधन जुटाने के इरादे से सरकार ने 14 मार्च को पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। इसके बाद सरकार ने फिर पांच मई को पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 10 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 13 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए। दो बार की वृद्धि से सरकार को 2 लाख करोड़ रुपये के अतिरिक्त कर राजस्व प्राप्त हुए।
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में दो भारतीय अधिकारियों के लापता होने की खबर है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग के दो अधिकारी पिछले कई घंटे से लापता हैं। उनकी तलाश की जा रही है। इसके साथ ही यह मामला पाकिस्तान के जिम्मेदार अधिकारियों के सामने उठाया गया है। बताया जा रहा है कि सीआईएसएफ के दो ड्राइवर ड्यूटी पर बाहर गए थे, लेकिन वह अपने गंतव्य स्थान तक नहीं पहुंचे हैं। आशंका जताई जा रही है कि कहीं उनका अपहरण तो नहीं कर लिया गया। ड्राइवर की तलाश की जा रही है। साथ ही पाकिस्तान सरकार को गुमशुदगी के बारे में बता दिया गया है।
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के शव का पोस्टमार्टम हो गया है। रविवार को सुशांत का शव मुंबई स्थित उनके घर के कमरे में मिला था। इसके बाद सुशांत के शव को मुंबई के कूपर अस्पताल में भेजा गया था, जहां पोस्टमॉर्टम कर लिया गया है। शुरुआती पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत की मौत फांसी के चलते दम घुटने से हुई है। शुरुआती रिपोर्ट में किसी प्रकार के जहर या मौत का अन्य कोई कारण नहीं बताया गया है। हालांकि, सुशांत के शव का विसरा सुरक्षित रख लिया गया है, जिसकी फॉरेंसिक जांच की जाएगी। खबरों मुताबिक शुरुआती तौर पर ये सुसाइड का ही मामला लगता है। लेकिन सुशांत के विसरा (viscera) समेत उनके शरीर के दूसरे ऑर्गन को सुरक्षित रख लिया गया है, जिन्हें आगे फॉरेंसिक जांच के लिए जेजे अस्पताल में भेजा जाएगा। दूसरी तरफ, पुलिस सुशांत सिंह राजपूत की मौत की वजह की तहकीकात कर रही है।
Comments
Post a Comment