नवजीवन बुलेटिन:प्रियंका बोलीं-यूपी में कोरी साबित हुई युवाओं को रोजगार देने की घोषणाएं और शोपियां में 5वां आतंकी ढेर
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में युवाओं के लिए रोजगार को लेकर की गई घोषणाएं कोरी साबित हुई हैं और उच्च शिक्षा हासिल करने वाले नौजवान मनरेगा के तहत काम करने को मजबूर हैं। उन्होंने ट्वीट किया, 'उप्र में युवाओं के लिए की गई तमाम घोषणाएं कोरी साबित हुई हैं। एक तरफ एक बेरोजगार महिला (अनामिका शुक्ला प्रकरण) के नाम पर 25 फर्जी शिक्षक भर्ती हैं। वहीं दूसरी तरफ़ नकल गिरोह के जरिए शिक्षक भर्ती में अयोग्य लोग शामिल हो रहे हैं।'' प्रियंका गांधी ने दावा किया कि 'एमए, बीएससी, बीएड किए हुए लोग मनरेगा में काम करने को मजबूर हैं। यह जमीनी हकीकत है।'' प्रियंका उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती मामले को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार पर लगातार हमले बोल रही हैं। उन्होंने मंगलवार को कहा था कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ इस मामले की जिम्मेदारी लें और ठोस कार्रवाई करें।
कोरोना वायरस का कहर भारत के अर्धसैनिक बलों में लगातार बढ़ता जा रहा है। दिल्ली में बीएसएफ के 35 साल के उम्र के जवान की मौत कोविड-19 से हो गई। कॉन्स्टेबल विनोद कुमार प्रसाद ने मंगलवार यानि 9 जून को रात में दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली। एक वरिष्ट अधिकारी ने बताया कि अब तक बीएसएफ के तीन कर्मियों की मौत इस खतरनाक वायरस से हो चुकी है। यह अर्धसैनिक या केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में 14 वीं COVID-19 की मौत है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक प्रवक्ता ने कहा, "कॉन्स्टेबल को दिल्ली पुलिस के साथ कानून-व्यवस्था ड्यूटी पर तैनात किया गया था और कमजोरी व खांसी के बाद 5 जून को एम्स में भर्ती कराया गया था।" बीएसएफ के प्रवक्ता ने कहा, "6 जून को विनोद प्रसाद का कोविड-19 टेस्ट नकारात्मक आया था, लेकिन 8 जून को उनकी हालत बिगड़ गई और उनका कोविड-19 का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद मंगलवार को उन्होंने अंतिम सांस ली।" बता दें कि बीएसएफ के लगभग 2.5 लाख कार्मिकों में से अब तक कुल 535 जवानों को कोरोनो वायरस पॉजिटिव पाया गया है, जिनमें से 435 कर्मी ठीक हो चुके हैं।
दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में अब तक 5 आतंकवादी को ढेर किया जा चुका है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार बताया कि बुधवार सुबह सुगू गांव में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। पुलिस ने कहा कि पहले सुगू गांव को आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में एक विशेष खुफिया इनपुट मिलने के बाद सेना और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घेराबंदी की गई। जैसे ही सुरक्षा बलों ने वहां फोकस किया, आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। इस गोलीबारी में हिजबुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा के पांच आतंकवादी मारे गए। अभी ऑपरेशन जारी है एक हफ्ते से भी कम समय में शोपियां जिले में यह तीसरी बड़ी मुठभेड़ है।
Comments
Post a Comment