नवजीवन बुलेटिन: राहुल बोले- प्री प्लांड था चीनी हमला, सो रही थी सरकार और 3 गुना सस्ता होगा कोरोना का इलाज!
लद्दाख की गालवान घाटी में भारतीय-चीनी सेना के बीच हुई हिंसक झड़प में 20 जवानों के शहीद होने पर कांग्रेस लगातार मोदी सरकार को घेर रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को फिर एक ट्वीट कर मोदी सरकार पर हमला बोला और 3 बिंदुओं को उठाया। राहुल गांधी ने लिखा कि अब ये साफ हो गया है कि चीन ने जो गलवान में जो हमला किया वो पहले से प्लान किया हुआ था, भारत सरकार ने इस दौरान सोती रही और समस्या को टालती रही। उन्होंने आगे लिखा कि इसकी कीमत हमारे जवानों ने शहीद होकर चुकाई है। इससे पहले गुरुवार को राहुल गांधी ने एक वीडियो संदेश जारी करके कहा था कि 'कौन जिम्मेदार है'। उन्होंने कहा था कि भाइयों और बहनों, चीन ने हिंदुस्तान के शस्त्रहीन सैनिकों की हत्या करके एक बहुत बड़ा अपराध किया है। मैं पूछना चाहता हूं, इन वीरों को बिना हथियार खतरे की ओर किसने भेजा और क्यों भेजा? कौन जिम्मेदार है?
भारत-चीन के बीच गलवान घाटी में हुई झड़प में शहादत देने वाले सिपाही जय किशोर सिंह को शुक्रवार को गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए उन्हें आखिरी विदाई दी गई। भारत-चीन के सैनिकों के बीच सोमवार रात लद्दाख की गलवान वैली में हुई हिंसक झड़प में वैशाली जिले के जवान जय किशोर सिंह शहीद हुए थे। जंदाहा थाना क्षेत्र के चकफतेह गांव के रहने वाले जय किशोर दो साल पहले की सेना में भर्ती हुए थे। जय किशोर की अभी शादी नहीं हुई थी। जय किशोर चार भाइयों में दूसरे नंबर के थे। उनके बड़े भाई नंद किशोर भी सेना के जवान हैं। जय किशोर के पिता राज कपूर सिंह किसान हैं। जय किशोर 2018 में सेना में भर्ती हुए थे।
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बाद गृह मंत्रालय ऐक्शन में आ गया है। केंद्र ने राज्य में निजी अस्पतालों में कोरोना के इलाज की दरें कम कर दी है। गृह मंत्री अमित शाह ने नीति आयोग के दस्य के नेतृत्व में एक आयोग का गठन किया था, जिसे दिल्ली के निजी अस्पातलों में आइसोलेशन बेड, बिना वेंटिलेटर सपोर्ट के साथ ICU और वेंटिलेटर सपोर्ट के ICU में कोरोना के इलाज की दर तय करनी थी। टीवी रिपोर्ट के अनुसार, गृह मंत्रालय ने कमिटी की सिफारिश मान ली है। कमिटी ने पीपीई किट के साथ आइसोलेशन बेड के लिए 8,000-10,000, बिना वेंटिलेटर के साथ ICU बेड का चार्ज 13-15 हजार होगा। जबकि वेंटिलेटर के साथ ICU बेड का चार्ज 15-18 हजार होगा। बता दें कि पहले निजी अस्पतालों में आइसोलेशन बेड का चार्ज 24-25 हजार रुपये था। वहीं ICU बेड का चार्ज 34-43 हजार के बीच था जबकि ICU वेंटिलेटर के साथ 44-54 हजार रुपये था। ये चार्ज पीपीई किट को छोड़कर लगते थे।
Comments
Post a Comment