वीडियो: दुनिया के अंत की नई तारीख आई सामने, 21 जून 2020 को संसार का होगा विनाश!

माया सभ्यता बीते कई दशकों से दिलचस्प विषय रही है। इसके कैलेंडर को लेकर पिछले कई साल से दुनिया को लेकर तरह-तरह के डरावन दावे कर रहे हैं और इस कड़ी में एक और नया दावा जुड़ गया है। सामने आया है कि 21 जून को यह दुनिया खत्म हो जाएगी। एक वैज्ञानिक हैं पाओलो टैगलोगुइन जिसने जूलियन कैलेंडर और ग्रेगोरियन कैलेंडर के बीच दिनों के अंतराल को देखते हुए निष्कर्ष सामने रखा है। जिस आधार पर यह नई तिथि सामने आई है।

Comments