वीडियो: UP सरकार ने क्रूर राजनीति की हदें की पार, मजदूरों के लिए कांग्रेस की बसों को परमीशन के जाल में उलझाया!

तपती गर्मी और जलती सड़कों पर बेबस-बेसहारा मजदूरों की मदद के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मदद का हाथ क्या बढ़ाया, बीजेपी ने असंवेदनशील और अमानवीयता की क्रूर राजनीति की हदें पार कर दीं। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कांग्रेस द्वारा मजदूरों की मदद के लिए उपलब्ध कराई गई बसों को लेकर राजनीतिक और प्रशासनिक हथकंडे अपना रही है। आखिर क्या है पूरी क्रोनोलॉजी इस वीडियो के माध्यम से समझिए।

Comments