कोरोना वायरस से बचाव के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि उनकी सरकार ने इस महामारी से बचाव के लिए जरूरत से ज्यादा इंतजाम किए हैं। हम कोरोना से चार कदम आगे हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली में आज तक 17386 केस सामने आए हैं। इसमें से 7846 लोग ठीक हो गए हैं। 9142 लोग अभी बीमार हैं। 398 लोगों की मौत हो चुकी है। सीएम ने दिल्ली में कोरोना के केस बढ़ने पर चिंता जताते हुए कहा कि मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि सरकार बीमारी से बचाव के लिए जरूरत से ज्यादा इंतजाम कर रही है। कोरोना के मरीजों की कम से कम मौत हो, इसके लिए सरकार काम कर रही है। अस्पतालों में बेड कम न पड़े, ऑक्सीजन की सप्लाई बाधित न हो, इसका इंतजाम किया। 2100 मरीज अभी अस्पताल में हैं। एक हफ्ते पहले 4500 बेड थे, इसमें 2100 बढ़ा दिए गए हैं। यानी 6600 बेड अभी उपलब्ध हैं। 5 जून तक दिल्ली में 9500 बेड उपलब्ध होंगे। सीएम केजरीवाल ने बताया कि निजी अस्पतालों में 2500 से ज्यादा बेड हैं, जिसे 5 जून तक 3600 से ज्यादा कर लिया जाएगा। सरकारी अस्पतालों में भी दिल्ली सरकार ने अच्छी व्यवस्था की है। इसके अलावा होटल भी टेकओवर किए जा रहे हैं, ताकि मरीजों का इलाज हो सके। उन्होंने कहा कि 15 दिनों में 8500 केस बढ़े, लेकिन अस्पतालों में सिर्फ 500 रजिस्टर हुए। यानी लोग घरों में हैं और ठीक हो रहे हैं। इसलिए चिंता करने की जरूरत नहीं है।
राजधानी में इस खतरनाक वायरस से संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हर दिन कोरोना के मरीजों की संख्या में उछाल सामने आ रहा है। वहीं इस वायरस से डॉक्टर्स के भी संक्रमित होने के मामले थम नहीं रहे हैं। इस बीच कोविड-19 के लिए समर्पित दिल्ली के अस्पताल लोक नायक अस्पताल (LNJP) के चिकित्सा निदेशक और दो अन्य कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि "चिकित्सा निदेशक और दो अन्य कर्मचारियों का परीक्षण पॉजिटिव आया है।" शहर का लोक नायक अस्पताल 2,000 कोविड बेड के साथ कोरोनावायरस से संक्रमण के इलाज के लिए एक समर्पित सुविधा है। इससे पहले राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डीन और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के कई डॉक्टरों का कोरोनावायरस परीक्षण पॉजिटिव आया था।
वैश्विक महामारी कोरोना का कहर महाराष्ट्र में लगातार बढ़ता ही जा रहा है। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में 114 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि एक पुलिसकर्मी की इस बीमारी से मौत हो गई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित पुलिसकर्मियों की कुल तादाद बढ़कर 2,325 हो गई है। वहीं अब तक कोरोना वायरस से 26 पुलिसकर्मियों की जान जा चुकी है। बता दें कि राज्य में अभी तक 62,228 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि 2,098 लोग इस बीमारी की वजह से जान गँवा चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि इन कोरोना वायरस में से 249 पुलिस अधिकारी जबकि 1,962 कांस्टेबुलरी रैंक के कर्मी हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। बता दें कि एक दिन पहले भी 116 पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए थे।
Comments
Post a Comment