ना लगाई डांट, ना चलाई लाठी, पुलिस ने कुछ ऐसे मजदूरों को समझाया

देश के सभी कोनों से मजदूर अपने घर जाने के लिए निकल पड़े हैं। कोई साधन नहीं मिला तो ये सभी मजदूर पैदल ही निकल लिए। बेहद नाराज इन मजदूरों को समझाने के लिए एक एसएसपी ने अनोखा रास्ता अपनाया। एसएसपी ने इन सभी मजदूरों से भोजपुरी में बात की।

Comments