वीडियो: घोटालों की आदी हो चुकी है मोदी सरकार! लोगों की जिंदगी की कीमत पर मुनाफाखोरी की लग गई लत

हर हर मोदी, घर घर मोदी... 2014 के चुनाव में जिस नारे के साथ लाखों लोगों ने आंख मूंद कर जिस सरकार पर भरोसा किया था उसका एक और असली चेहरा सामने आया है। एक ओर जहां देश कोरोना संकट से जूझ रहा है वहीं दूसरी ओर यही सरकार मौके का फायदा उठाने में लगी है। अगर आप सोच रहे हैं कि मोदी सरकार कभी भी इनती नीचे नहीं गिर सकती तो ये सोच बिल्कुल गलत है। आज तक सबको यही लगता है था लेकिन सच जब सामने आ रहा है तो विश्वास करना ही मुश्किल हो रहा है। केंद्र और देश भर में भाजपा की सरकारें भ्रष्टाचार और लोगों की जिंदगी की कीमत पर मुनाफाखोरी करने में व्यस्त हैं। इस वीडियो में आगे हम आपको उन्हीं में से कुछ घोटालों के बारे में बताएंगे, कृपया वीडियो को अंत तक जरूर देखिएगा।

Comments