देश भर में कोरोना वायरस के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 6767 नए मामले सामने आए हैं और 147 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ देश कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,31,868 हो गई है। इनमें 73,560 केस सक्रिय हैं और 54,440 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। अब तक कोरोना की चपेट में आकर 3,867 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 25 मई से देश में घरेलू उड़ान सेवा शुरू करने की घोषणा की है। दिल्ली में इसके लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं वहीं कोरोना वायरस से देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र ने अभी इसे अनुमति नहीं दी है। महाराष्ट्र सरकार का कहना है कि लॉकडाउन 31 मई तक प्रभावी है और सरकार ने अभी तक लॉकडाउन के नियमों में बदलाव नहीं किया है। इसके अलावा कई राज्यों में यात्रियों को क्वारंटीन होना होगा। बता दें, राजधानी दिल्ली में इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 से सभी उड़ानें संचालित की जाएंगी। प्रवेश के दौरान यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी।
यूपी में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए कोरोना मरीजों के साथ मोबाइल ले जाने पर पाबंदी लगा दी है। यूपी के महानिदेशक (चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण) केके गुप्ता ने इसके लिए राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज और संबंधित अधिकारियों को एक पत्र भी लिखा है। यूपी के महानिदेशक केके गुप्ता की ओर से दिए गए आदेश के मुताबिक, राज्य में कोविड-19 समर्पित अस्पतालों में कोरोना मरीजों के मोबाइल साथ ले जाने पर पाबंदी लगा दी गई है। केक गुप्ता ने इसके पीछे की वजह मोबाइल से कोरोना फैलना बताया है। बता दें कि केके गुप्ता ने ही प्रदेश में पीपीई किट में खामियां होने की शिकायत की थी। साथ ही उनके इस्तेमाल पर भी रोक लगाई थी।
दिल्ली से समेत पूरे उत्तर भारत में गर्मी का प्रकोप बढ़ गया है। हर दिन पारे में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में और झुलसाने वाली गर्मी पड़ने वाली है। दिल्ली में 26 मई को 46 डिग्री तापमान रहने का अनुमान है। साथ ही लू चलने का भी अनुमान है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आने वाले 4-5 दिन तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा और फिलहाल गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। दिल्ली में भीषण गर्मी को देखते हुए भारतीय मौसम विभाग ने आज यानी रविवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
Comments
Post a Comment