वीडियो: पहली ऐसी कोरोना वैक्सीन जिसने उम्मीदें बढ़ा दी, रिजल्ट भी अच्छे आए!

भारत में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 6600 से ज्यादा मामले सामने आए हैं, वहीं 130 से ज्यादा लोगों की जान भी चली गई है। एक तरफ इन आंकड़ों ने कई तरह की टेंशन में डाल दिया है वहीं दूसरी ओर इस टेंशन को कम करने वाली भी खबर सामने आई है। दरअसल, चीन में बनाई गई कोरोना वायरस की एक वैक्सीन को लेकर उम्मीद बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि करीब 108 लोगों पर इस वैक्सीन का ट्रायल किया गया था। ट्रायल के दौरान पता चला कि वैक्सीन वायरस के खिलाफ इम्यून रेस्पॉन्स पैदा करती है। चीनी वैक्सीन के ट्रायल को लेकर मेडिकल जर्नल The Lancet में रिपोर्ट प्रकाशित की गई है। न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक, रिसर्चर्स ने कई लैब में वैक्सीन को लेकर स्टडी की।

Comments