राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस दे रही गरीबों को एक दिन का ‘न्याय’, मोदी सरकार दे 6 महीने का ‘न्याय’  

#Congress ने फैसला किया है कि आज राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर पुनः देशवासियों का जीवन बचाने को सरकार से 6 महीने के लिए 'न्याय' योजना लागू करने की मांग करेगी। मांग को पुरजोर तरीके से उठाने के लिए कांग्रेस आज देश के कुछ गरीब जन को सांकेतिक रूप से 1 दिन की न्याय राशि ₹200 उपलब्ध कराएगी।

Comments