कोरोना संकट में डॉक्टरों, सफाईकर्मियों, पुलिस-सरकारी अफसरों के डटे रहने से बड़ी ‘देशभक्ति’ नहीं - सोनिया गांधी

कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी का देश के नाम संदेश:- कोरोना संकट में डॉक्टर्स, सफाईकर्मियों, पुलिस सहित सरकारी अधिकारियों के डटे रहने से बड़ी "देशभक्ति" कोई नहीं है। हम एकता, अनुशासन और आत्मबल के भाव से कोरोना को परास्त करेंगे। धैर्य एवं संयम के लिए देशवासियों का धन्यवाद।

Comments