नवजीवन बुलेटिन: लॉकडाउन को सोनिया ने बताया जल्दबाजी में लिया फैसला और 50 पहुंचा कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा
कोरोना वायरस संक्रमण संकट को लेकर पार्टी के स्तर पर प्रयासों में जुटी कांग्रेस अब इस हालत की समीक्षा में लगी है। जिसे लेकर दिल्ली में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाई गई। इस बैठक में कोरोना से कैसे निपटा जाए, इसके लिए क्या कदम आए जाए जैसे तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान सोनिया गांधी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना संकट पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि हम आज अभूतपूर्व स्वास्थ्य और मानवीय संकट के बीच हैं। हमारे सामने चुनौती का आकार कठिन है, लेकिन इसे दूर करने का हमारा संकल्प अधिक होना चाहिए। सोनिया गाधी ने आगे कहा कि हमारे डॉक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्य कर्मचारियों को सभी के समर्थन की आवश्यकता है। पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट जैसे कि हज़मत सूट, एन -95 मास्क उन्हें मुहैया कराए जाने चाहिए।
भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकडों के मुताबिक भारत में अब तक कोरोना वायरस के चपेट में 1950 से ज्यादा लोग आ गए हैं। वहीं मरने वालों का आंकड़ा 50 पहुंच चुका है। इसके अलावा इस महामारी से 150 लोग ठीक हो गए हैं। गुरूवार को भी अलग-अलग राज्यों से कोरोना मरीजों की मौत की खबर सामने आई है। गुजरात के वड़ोदरा में 52 साल के एक शख्स की कोरोना के चलते मौत हो गई। वहीं चंडीगढ़ में भी एक मरीज के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसकी मौत हो गई। हरियाणा में कोरोना से मौत का ये पहला मामला है। इसके अलावा राजस्थान के अलवर में 85 साल के एक बुजुर्ग की भी कोरोना के चलते मौत हो गई है। मध्यप्रदेश में भी एक 65 साल की महिला की मौत हो गई है। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 7 पहुंच चुका है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने बताया कि आंध्र प्रदेश में 21 लोग गुरूवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं राजस्थान में भी 7 नए कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 170 कोरोना के मामले सामने आए हैं।
दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में शामिल हुए तबलीगी जमात के लोगों की पूरे देश में तलाश की जा रही है। तमिलनाडु जिला कलेक्टर ने बताया कि दिल्ली में तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद 17 लोग रामेश्वरम लौट आए हैं। लौटे लोगों में से दो का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। उन्हें जिला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया और 15 अन्य लोग आइसोलेशन में हैं। वहीं कर्नाटक स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि निजामुद्दीन मरकज में 362 लोगों ने भाग लिया है हम उनकी निगरानी कर रहे हैं। बीदर के 27लोगों ने मरकज़ में भाग लिया था उन में से 11लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया, जबकि16 अन्य लोगों के नतीजों की प्रतीक्षा है। राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 121हो गई है। उधर, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि कल शाम तक कोरोना वायरस के 152 केस हैं। इसमें से 53 केस मरकज़ के हैं। दिल्ली में कल 32 लोगों का आंकड़ा बढ़ा है जिसमें 29 मरकज़ के थे। दिल्ली में अभी 700 के करीब कोरोना के पुष्ट और संदिग्ध मामले हैं। आज भी काफी लोगों की रिपोर्ट आएगी।
Comments
Post a Comment