नवजीवन बुलेटिन: निजामुद्दीन मरकज गए आंध्र प्रदेश के 43 लोग कोरोना पॉजिटिव और सबसे कम उम्र के युवक की मौत

कोरोना वायरस से भारत में मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। बुधवार को कोरोना वायरस के पश्चिम बंगाला में दो कोरोना मरीजों की मौत हो गई। पश्चिम बंगाल में मरने वालों की संख्या 6 पहुंच चुकी है। इसके अलावा मध्यप्रदेश में 65 साल के बुजुर्ग की कोरोना के चलते मौत हो गई। मध्यप्रदेश में भी अबतक कोरोना से मरने वालों की संख्या 6 हो गई है। वहीं गोरखपुर में 25 साल के जिस कोरोना संक्रमित युवक की मौत हुई थी वह बस्ती का रहने वाला था। इसी के साथ इतनी कम उम्र के कोरोना मरीज की मौत का यह देश में पहला मामला बताया जा रहा है।

देशभर में कोरोना पोजिटिव के मामले बढ़कर 1637 हो गए हैं। इस बात की जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की माने तो जो 1637 केस सामने आए हैं उन्में से 1466 मामले अभी एक्टिव हैं, जबकि इनमें से 133 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं पूरे देश में इस महामारी से मरने वालों की बात की जाए तो मरने वालों की संख्या 38 पहुंच चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 12 घंटे में देश भर में 240 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। भारत में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 300 से ज्यादा मामले सामने आए हैं।

आंध्र प्रदेश से हैरान करने वाली खबर सामेन आई है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया है कि आंध्र प्रदेश से दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में गए सभी 43 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि बुधवार को सभी की रिपोर्ट आई जिसमें सभी लोगों में कोरोना के संक्रमण पाए गए हैं।

लॉकडाउन के बीच महीने के पहले ही दिन आम लोगों को रसोई गैस की कीमतों में बडी राहत मिली है। इसकी वजह सरकार द्वारा एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में कटौती करना है। आईओसीएल की तरफ से घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में लगातार दूसरे महीने की कटौती है। कीमतों की बात करें तो देश के चारों महानगरों में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 61 रुपए प्रति सिलेंडर से लेकर 65 रुपए प्रति सिलेंडर तक सरकार ने कटौती की है। वहीं कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में भी 96 रुपए से लेकर 101.50 रुपए प्रति सिलेंडर के दाम कट किये गये हैं।

Comments