नवजीवन बुलेटिन: केजरीवाल सरकार का बड़ा ऐलान, कोरोना मरीजों की सेवा में गई जान तो परिवार को मिलेंगे 1 करोड़
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल (2 अप्रैल) देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। ये बातचीत वीडियो कांफ्रेंस के जरिए की जाएगी। बैठक में कोरोना वायरस के मुद्दे पर कैसे आगे बढ़ा जाए और इससे निपटा जाए, इस पर बात होगी। देश में कोरोना के लगातार गहराते संकट के बीच लगातार इस बात की मांग उठ रही थी कि पीएम को सभी मुख्यमंत्रियों और दूसरे दलों के नेताओं से बातचीत करनी चाहिए। वहीं आज कैबिनेट सचिव ने राज्यों के सभी मुख्य सचिवों और डीजीपी के साथ वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना के इलाज में लगे डॉक्टर, नर्स पैरामेडिकल स्टाफ या कोरोना के वार्ड में साफ-सफाई कर्मचारियों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि यदि इनमें से किसी की भी कोरोना के चलते जान गई तो उसके परिवार को सम्मान के तौर पर एक करोड़ रुपए की धनराशि दिल्ली सरकार देगी। उन्होंने बताया कि यह सरकारी और प्राइवेट सभी जगहों पर लागू होगी। एलजी से हुई बैठक के बाद दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया।
निजामुद्दीन मरकज में शामिल तबलीगी जमात के 24 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद देश के सामने चुनौती और भी बड़ी हो गई है। अब उन लोगों का पता लगाया जा रहा है जो मरकज के कार्यक्रम में शामिल होकर अपने-अपने घरों को लौट रहे जमातियों के संपर्क में आए थे। रेलवे इस बेहद चुनौतीपूर्ण काम को अंजाम देने में जुट गया है। रेलवे उन पांच ट्रेनों के यात्रियों का पता लगाने में जुट गई है जिनमें जमातियों ने दिल्ली से अपने-अपने गंतव्यों तक सफर किया था।
Comments
Post a Comment