वीडियो: परिवार से शुरू हुई थी YES BANK की तबाही, गर्दिश में ऐसे पहुंचा बैंकों का ‘चमकता सितारा’

कुछ साल पहले जब भी देश के चर्चित निजी बैंकों की बात होती थी तो उसमें यस बैंक का भी नाम आता था। करीब 16 साल पहले शुरू हुआ यह बैंक आज संकट के दौर से गुजर रहा है। कभी सबका चहेता रहा यस बैंक अब डूबने के कगार पर है। यस बैंक ऐसा बैंक है जिसे औसत से ज्यादा ब्याज देने के लिए जाना जाता था। यस बैंकों के ऐसी स्थिती कैसे हुई इसके पीछे की वजह बड़ी अहम है जो आपको जरूर जाननी चाहिए। इस कहानी की शुरुआत राणा कपूर के परिवार के झगड़े और आपसी कलह से होती है।

Comments