दिल्ली हिंसा के दौरान हुए रिपोर्टिंग को लेकर दो मीडिया संस्थानों पर मोदी सरकार ने गलत रिपोर्टिंग का आरोप लगाते हुए बैन कर दिया था। जिसके बाद मोदी सरकार की जमकर किरकिरी हुई। विपक्ष ने उन्हें इस फैसले के लिए आड़े हाथों लिया। जिसके बाद सरकार ने अपने फैसले को वापस ले लिया है।
संकटग्रस्त यस बैंक को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कैसे बचाने की कोशिश करेगा, इसका प्लान बताया गया है। SBI यस बैंक की 49 फीसदी शेयर खरीद सकता है। इसके साथ 2450 करोड़ के निवेश का भी प्लान है। एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने भी दोहराया कि फिलहाल खाताधारकों के पैसे को खतरा नहीं है। रजनीश ने कहा कि फिलहाल 50 हजार की सीमा तय करने की वजह से यस बैंक के खाताधारकों को दिक्कतें जरूर हो रही होंगी। लेकिन उन्हें डरने की जरूरत नहीं है।
चीन से चला कोरोना वायरस अब भारत के जम्मू कश्मीर में भी पहुंच चुका है। जम्मू कश्मीर में दो लोगों में इसके संक्रमण के शक के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जम्मू कश्मीर सूचना और जनसंपर्क विभाग ने बताया कि दोनों संदिग्ध मरीजों को जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज में दूसरों से अलग कर रखा गया है और फिलहाल दोनों की स्थिति ठीक है।
बिहार के मुजफ्फरपुर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मौत का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि हादसा मुजफ्फरपुर के कांटी प्रखंड में हुआ। जहां पर एक कार और ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर हो गई।
Comments
Post a Comment