दिल्ली हिंसा को लेकर सदन में विपक्ष का हंगामा तीसरे दिन भी देखने को मिला। जिसके बाद लोकसभा की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित करनी पड़ी, वहीं राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई। कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष की मांग थी कि दिल्ली हिंसा पर तुरंत चर्चा की जाए। वहीं सरकार का कहना है कि वह दिल्ली हिंसा पर अभी नहीं, होली बाद यानी 11 फरवरी को लोकसभा में चर्चा करेगी और राज्यसभा में 12 फरवरी को चर्चा करने के लिए तैयार है।
भारत में भी बढ़ते कोरोना वायरस के मामले को देखते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल किसी भी होली समारोह में शामिल ना होने का फैसला किया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। उधर, कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने उच्चस्तरीय बैठक बुलाई। इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री, AIIMS, RML, सफदरजंग के अधिकारी भी शामिल हुए।
देश के कई दूसरे राज्यों में ‘ऑपरेशन लोटस’ के बाद अब बीजेपी ने मध्य प्रदेश में ‘अपरेशन लोटस’ पर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। मध्य प्रदेश में रात के अंधेरे में बीजेपी पर लोकतंत्री की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगा है। कांग्रेस के मुताबिक, बीजेपी ने 8 विधायकों को बंधक बना लिया है। मध्य प्रदेश में विधायकों की खरीद-फरोख्त पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, मध्य प्रदेश की सरकार को तोड़ने के लिए बीजेपी ने सारी ताकत झोंक दी है। शिकार की राजनीति करके हमारे पक्ष के विधायकों को डरा के, लुभा के, भड़का के बीजेपी अपने पक्ष में लाना चाहती। उधर, जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि उनके विधायकों को 50-60 करोड़ रुपये की पेशकश की जा रही है।
सुप्रीम कोर्ट ने क्रिप्टोकरेंसी पर लगा बैन हटा दिया है। जिसके बाद भारत में भी अब क्रिप्टोकरेंसी का कारोबार शुरू होगा। इससे पहले Reserve Bank Of India ने 2018 में एक सर्कुलर जारी कर बैंकों को क्रिप्टोकरेंसी में कारोबार करने से मना कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भारतीय भी Bitcoin जैसी क्रिप्टोकरेंसी खरीद और बेच सकेंगे ।
Comments
Post a Comment