उत्तराखंड में आईटीबीपी के जवानों ने बंदरों को भगाने के लिए भालू का वेश धारण कर लिया। इसका असर यह हुआ कि बंदरों ने घने जंगलों में छिपकर जान बचाई। आईटीबीपी परिसर में जहां पर भी कोई बंदर बैठा था, वह जंगलों की तरफ दौड़ता हुआ दिखाई दे रहा था। बता दें कि आईटीबीपी की 7वीं वाहिनी मिर्थी उत्तराखंड में बंदरों का जबरदस्त आतंक रहता था। उत्पाती बंदर कभी जवानों की बैरकों में घुस जाते, तो कभी मैस में घुसकर तोड़फोड़ मचा देते। जवान अपने कपड़ों को धो कर जब खुले में सूखने के लिए डालते तो बंदर उन्हें उठा ले जाते थे।
Comments
Post a Comment