नवजीवन बुलेटिन: निर्भया केस में नया डेथ वारंट जारी और दिल्ली हिंसा मामले में ताहिर हुसैन गिरफ्तार

दिल्ली हिंसा मामले में आम आदी पार्टी के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली कोर्ट में सरेंडर करने के लिए ताहिर हुसैन ने एक याचिका दाखिल की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है। याचिका खरिज होने के बाद पुलिस ने ताहिर हुसैन ने गिरफ्तार कर लिया है।

निर्भया गैंगरेप केस में नया डेथ वारंट जारी कर दिया गया है। आज चौथा डेथ वॉरंट जारी हुआ है। कोर्ट ने दोषियों की फांसी पर लटकाने के लिए 20 मार्च सुबह 5.30 बजे का आदेश दिया है। निर्भया के दोषियों के सभी कानूनी विकल्प बुधवार को उस वक्त खत्म हो चुके थे, जब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने चौथे दोषी पवन गुप्ता की दया याचिका खारिज कर दी थी। बाकी के तीन आरोपियों की दया याचिका पहले ही खारिज की जा चुकी थी।

कोरोना वायरस को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस संकट सरकार के नियंत्रण में है, यह बात ठीक टाइटैनिक के कैप्टन की तरह है कि यात्रियों को घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि उनका जहाज डूब नहीं सकता। इस संकट से निपटने के लिए जरूरत है कि सरकार एक ठोस योजना बनाए और उस पर अमल करे।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कांग्रेस के सात सांसदों को निलंबित कर दिया है। अब इस बजट सेशन में हिस्सा नहीं लेंगे। कांग्रेस के 7 निलंबित सांसदों में गौरव गोगोई, पीएन प्रथापन, डीन कुरीकोस, आर उन्नीथन, मनिकम टैगोर, बेनी बेहन और गुरजीत सिंह औजला के नाम शामिल हैं।

Comments