क्या गरीब-क्या अमीर, थाली-ताली के दौरान भावुक और खुशी के पल

22 मार्च 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू का आह्वान किया। इस दौरान शाम पांच बजे कोरोना के कर्मवीरों को ताली और थाली बजाकर सलामी देनी थी। ऐसे में अमीर-गरीब सबने एक लय में ताली और थाली बजाई।

Comments