वीडियो: गरीबों की मदद के लिए आगे आई कांग्रेस, वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने सामुदायिक रसोई में बनाया भोजन
जब पूरा देश कोरोना से प्रभावित होने के बाद लॉकडाउन से गुजर रहा है, ऐसे में कई लोग ऐसे हैं जिनके लिए खाने के लाले पड़ गए हैं। इनमें ज्यादातर वे लोग हैं जो दिहाड़ी करके दिन का गुजारा चलाते थे। गरीबों और जरुरतमंदों की मदद के लिए कई संस्थाएं आगे आई हैं। ऐसी मुश्किल घड़ी में तमाम नेता भी मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं। इस बीच वरिष्ठ कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी मंगलवार को सामुदायिक रसोई पहुंचे। यहां पर उन्होंने भोजन बनाने में लोगों की मदद की। अधीर रंजन चौधरी ने गरीब लोगों को भोजन भी वितरित किया।
कोरोना के खिलाफ देश के जंग में हर कोई अपने-अपने स्तर पर योगदान दे रहा है। लॉकडाउन से लोगों के सामने भोजन की समस्या पैदा हो गई है। वहीं, बहुत सारे गरीब और बेघर लोग है जिनको भोजन के लिए परेशान होना पड़ रहा है। ऐसे में कई जागरूक लोग कम्युनिटी किचन चलाकर लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं।
Comments
Post a Comment