नवजीवन बुलेटिन: राहुल की कार्यकर्ताओं से अपील, पलायन कर रहे मजदूरों की करें मदद और अमेरिका बना कोरोना का केंद्र!
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देशभर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 873 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि देश में फिलहाल 775 सक्रिय मामले हैं। वहीं 78 लोग अस्पताल में इलाज के बाद ठीक हो गए हैं। देश में कोराना से मरने वालों का आंकड़ा फिलहाल 19 है। उधर महाराष्ट्र में 6 और कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या करीब 160 हो गए हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोनावायरस लॉकडाउन की वजह से शहर छोड़कर गांव की ओर वापस आ रहे लोगों और उनके परिवारों को लेकर शनिवार को ट्वीट किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- "आज हमारे सैकड़ों भाई-बहनों को भूखे-प्यासे परिवार सहित अपने गांवों की ओर पैदल जाना पड़ रहा है। इस कठिन रास्ते पर आप में से जो भी उन्हें खाना-पानी-आसरा-सहारा दे सके, कृपा करके दे! कांग्रेस कार्यकर्ताओं-नेताओं से मदद की ख़ास अपील करता हूं। जय हिंद!"
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की 20 मार्च के हुई प्रेस कांफ्रेंस में आने वाले एक पत्रकार पर मामला दर्ज किया गया है। बता दें, इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में वह पत्रकार भी शामिल हुआ था, जिनकी बेटी ब्रिटेन से लौटी थी और उसे घर के अंदर एकांतवास में रहने की सलाह दी गई थी। प्रेस कांफ्रेंस के कुछ दिनों बाद पत्रकार और उनकी बेटी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की चपेट में आकर 345 लोगों की मौत हो गई है, जबकि यहां 18000 नये मामले सामने आए इसी के साथ अमेरिका में कोरोना से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 100000 पार कर गई है। जबकि यहां अबतक 1693 लोगों की मौत हो चुकी है।
Comments
Post a Comment