वीडियो: कोरोना लॉकडाउन से बेहाल गरीबों पर गुजरात पुलिस की बर्बरता, सब्जी विक्रेता को पीटा, पलट दी रेहड़ी
सेवा.. सुरक्षा.. शांति के सिद्धांत पर चलने वाली गुजरात पुलिस का एक चेहरा ऐसा भी है जो आपने कभी नहीं देखा होगा। खुद को जनता की पुलिस बताने वाली गुजरात पुलिस का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया में वायरस हो रहा है, जिसे देख लोगों का इंसानियत से एक बार फिर भरोसा उठ गया है। दरअसल, ये गुजरात के अहमदाबाद शहर की पुलिस है। जिसने ऐसी हरकत करके ठेले वालों के पेट में ना सिर्फ लात मार दी है, बल्कि उसके मुंह से एक समय का निवाला भी छीन लिया है।
दरअसल, लॉकडाउन के दौरान कृष्णनगर पुलिस थाना क्षेत्र में कुछ सब्जी वालों ने अपना ठेला लगाया था, अचानक इस दौरान पुलिस आ गई और उनको मारना शुरू कर दिया। अपनी जान बचाने के लिए कुछ सब्जी विक्रेता वहां से भाग गए, लेकिन पुलिस को बिल्कुल दया नहीं आई। एक पुलिस कर्मी ने उनका ठेला सब्जी सहित पलट दिया। जब इतने से मन नहीं भरा तो दूसरी रेहड़ी की ओर भागा और उस रेहड़ी को भी पलटकर उसपर गुस्सा निकाल दिया। हालांकि वीडियो सामने आने के बाद अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर ने कृष्णनगर के पुलिस इन्सपेक्टर को सस्पेन्ड किया है, लेकिन ऐसे में सवाल ये भी है कि क्या सस्पेंड करने से उन मजदूरों के नुकसान की भरपाई हो पाएगी?
Comments
Post a Comment