हमने और आपने हमेशा ये सुना होगा कि दुनिया का अंत या तो किसी प्रलय से होगा या फिर परमाणु युद्ध से, लेकिन आज का सच ये है कि इस समय दुनियाभर के लोगों को किसी चीज से अगर डर सता रहा है तो वो कोरोना वायरस है। कोरोना का खौफ कुछ-कुछ स्पेनिश फ्लू जैसा ही है। जिसने 5 करोड़ से ज्यादा लोगों को लील लिया था। इस वीडियो के जरिए जानिए कितनी खतरनाथ थी मानव इतिहास की सबसे भीषण महामारी ‘स्पेनिश फ्लू’।
Comments
Post a Comment