महामारी बन चुके कोरोना वायरस ने दुनिया भर में प्रलय लाकर रख दी है। आज का सच ये है कि दुनिया इस समय एक वायरस से सहमी हुई है और सहमना भी लाजमी है क्योंकि इस महामारी ने दुनिया भर में लाखों लोगों को अपनी चपेट में जो ले लिया है। आप विश्वास नहीं कर पाएंगे कि चीन के वुहान से जिस भयानक वायरस की शुरूआत हुई थी। अब तक दुनिया भर में उसकी चपेट में 1 लाख 34 हजार से ज्यादा लोग आ गए हैं। इनमें से 4,984 लोग ऐसे हैं जो इस महामारी के आगे हार गए, वहीं 70 हजार से ज्यादा लोग रिकवर हुए हैं। ये आंकड़ा WorldoMeters नाम की एक वेबसाइट से लिया गया है।
Comments
Post a Comment