नवजीवन बुलेटिन: राजस्थान सरकार का कर्मचारियों को तोहफा और कोरोना से जंग के लिए साईं मंदिर ट्रस्ट ने दिए 51 करोड़
देश में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। कर्नाटक के तुमकुरु में कोरोना पॉजिटिव पाए गए 65 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई है। तुमकुरु उपायुक्त कार्यालय के डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि शख्स 5 मार्च को ट्रेन से दिल्ली गया था और फिर 11 मार्च को वापस आया। फिलहाल ट्रेन में उसके साथ यात्रा करने वाले सभी यात्रियों का पता लगाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना से लड़ने के लिए दिल्ली कितनी तैयार है इसके विषय में लोगों को जानकारी दी। केजरीवाल ने बताया कि कोरोना के बढ़ते प्रसार के लिए दिल्ली को तैयार करने को 5 सीनियर डॉक्टरों की एक टीम बनाई थी। जिन्होंने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है। उस रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली को 1000 मामले प्रतिदिन के हिसाब से तैयार किया जाएगा। केजरीवाल ने बताया कि अब सरकार 325 स्कूलों के अंदर आज से लंच और डिनर का इंतजाम करने जा रही है।
देशभर में लॉकलाडन के बीच राजस्थान सरकार ने राज्य कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने अपने कर्मचारियों का मंहगाई भत्ता यानि डीए बढ़ा दिया है। वित्त विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक राज्य कर्मचारियों का डीए अब 12 फीसदी से बढ़कर 17 फीसदी हो गया है। जानकारी के मुताबिक डीए बढ़ोतरी का लाभ राज्य के करीब साढ़े दस लाख कार्मिकों को मिलेगा। सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक डीए का लाभ एक जुलाई 2019 से मिलेगा।
शिरडी के साईं संस्थान ट्रस्ट ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए 51 करोड़ रुपये की मदद दी है। श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में ये सहयोग राशि दी है। बता दें कि कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से देश के सभी बड़े मंदिरों को बंद किया गया है, शिरडी का साईं मंदिर भी इसी वजह से बंद है।
Comments
Post a Comment