मृणाल की बैठक- एपिसोड 107: 500 वैज्ञानिकों का PMO को खत और बैंक डिफॉल्टरों के नाम के खुलासे की मांग

मृणाल की बैठक के इस अंक में चर्चा दुनिया भर के सामने चुनौती बनकर खड़ा कोरोना वायरस को रोकने के लिए वैज्ञानिकों, डॉक्टरों, चिकित्सकों द्वारा उठाए गए कदम को लेकर होगी, साथ ही बात राहुल गांधी द्वारा केंद्र सरकार से 50 बैंक डिफॉल्टर्स के नाम के खुलासे को लेकर करेंगे।

Comments