वीडियो: हिंसा के बाद लोगों का भरोसा जीतने पहुंचे थे NSA डोभाल, निकलते ही एक शख्स की हत्या, परिवार का दावा

देश की राजधानी दिल्ली में तीन दिन से जारी हिंसा भले ही थम गई हो, लेकिन अभी भी डर का माहौल बना हुआ है। गुरुवार को दिल्ली हिंसा में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ गया और अब तक ये संख्या 34 तक हो गई है। हिंसा थमने के बाद अलग अलग इलाकों से लोगों के शव मिल रहे हैं।

वहीं उत्तर पूर्वी दिल्ली में बुधवार को एनएसए अजित डोभाल लोगों से मिलने गए थे। उनके वहां से निकले के बाद एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के परिजनों ने बताया कि डोभाल के जाने के बाद युवक दूध लेने गया था। इसी दौरान भीड़ ने उसे पकड़ लिया और इतना पीटा की उसकी मौत हो गई।

जीटीबी अस्पताल के मुताबिक, 3 दिनों के अंदर 30 लोग मारे जा चुके हैं। जबकि 200 लोग घायल हैं। घायलों में 53 लोगों का इलाज जारी है। वहीं अपनों को खोने वाले लोगों का कहना है कि 30 शवों में सिर्फ 9 का पोस्टमार्टम हुआ है। शव के इंतेजार में बैठे हैं। जीटीबी अस्पताल पहुंचे आप नेता राम निवास से पोस्टमार्टम में देरी को लेकर पूछा गया तो सुनिए क्या कहा। गौरतलब है कि उत्तर पूर्वी दिल्ली के इलाकों में हुई हिंसा में अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है।

Comments