नवजीवन बुलेटिन: चौथे दिन भी शाहीन बाग में वार्ता जारी और तिहाड़ जेल प्रशासन का दोषियों को फरमान

CAA और NRC के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में प्रदर्शन करने वालों से बातचीत की प्रक्रिया जारी है। हालांकि तीन दौर की बाचतीच में कोई नतीजा निकल कर सामने नहीं आया है। तीन दिन की बातचीत बेनतीजा निकलने के बाद अब चौथे दिन वार्ताकार साधना रामचंद्रन शाहीन बाग गई और प्रदर्शनकारी महिलाओं से बातचीत की। गौरतलब है कि शाहीन बाग में पिछले 70 दिनों से CAA और NRC के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने शाहीन बाग प्रदर्शन को लेकर वार्ताकारों की नियुक्ति की है।

निर्भया गैंगरेप केस में सभी दोषियों को तिहाड़ जेल ने फरमान सुनया है। 4 दोषियों को तिहाड़ जेल प्रशासन ने लिखित तौर पर सूचना दी है कि अंतिम मुलाकात जब करनी हो, वे अपने परिवार और जेल प्रशासन को बता दें। नए आदेश में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि मुकेश और पवन अंतिम मुलाकात कर चुके हैं।

शाहीन बाग पर उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि शाहीन बाग एक नौटंकी है और इस नौटंकी को अब बंद करना चाहिए, ये नौटंकी बहुत हो चुकी है। देश इस प्रकार की चीजों को स्वीकार नहीं कर रहा है। इतना ही नहीं केशव प्रसाद मौर्य ने शाहीन बाग को साजिश करार दिया है।

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुठभेड़ में लश्कर के दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। पुलिस के अनुसार, उनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं।

Comments