नवजीवन बुलेटिन:‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाने वाली लड़की के घर पथराव और डॉनाल्ड ट्रंप का नया दावा

CAA के विरोध में एक कार्यक्रम में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने वाली लड़की के खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज कर लिया गया है। साथ ही अमूल्या लियोना नाम की लड़की को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बता दें कि अमूल्या लियोना ने AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की मौजूदगी में ‘पाकिस्तान जिन्दाबाद’ का नारा लगाया था। ओवैसी ने इस घटना की निंदा की है।

अमेरिकी राष्ट्रपि डॉनाल्ड ट्रंप का भारत दौरा सुर्खियों में है। इससे भी ज्यादा किसी खबर की चर्चा है तो वो ये है कि आखिर ट्रंप के स्वागत में कितने लोग मौजूद रहेंगे, क्योंकि ये आंकड़ा दिन ब दिन बदलता जा रहा है। पहले ट्रंप ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि उनके स्वागत में 70 लाख लोग मौजूद रहेंगे, लेकिन ट्रंप के बयान के एक दिन बाद ही अहमदाबाद प्रशासन ने 70 लाख नहीं बल्कि महज 1 लाख लोगों के मौजूद रहने का दावा किया। लेकिन आज ट्रंप ने कहा- मोटेरा स्टेडियम जाते वक्त 10 मिलिनयन लोग हमारा स्वागत करेंगे।

देश भर में आज महाशिवरात्रि की धूम है। महाशिवरात्री के इस पावन पर्व पर देश भर के मंदिरों में लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा है। मंदिरों के बाहर लंबी कतारें देखने को मिल रही है। महाशिवरात्रि त्योहार को देखते हुए देश के प्रमुख मंदिरों में सुरक्षा इंतजाम कड़े किए गए हैं। वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने देशवासियों को महाशिवरात्रि पर शुभकामनाएं दी।

आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप की शुरुआत आज होने जा रही है। टूर्नामेंट के पहले मैच में मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया महिला टीम का सामना भारतीय महिला टीम से होगा। भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई महिला टीमों के बीच यह मैच सिडनी के शोग्राउंड स्टेडियम में भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा। आपको बता दें, अबतक 6 बार टी-20 वर्ल्ड कप हो चुके हैं। भारत एक बार भी फाइनल में नहीं पहुंचा है, जबकि ऑस्ट्रेलिया सबसे ज्यादा 4 बार खिताब जीत चुका है।

Comments