नवजीवन बुलेटिन: आज फिर शाहीन बाग जाएंगे वार्ताकार और निर्भया के दोषी ने चली नई ‘चाल’

शाहीन बाग प्रदर्शनकारी और सुप्रीम कोर्ट के द्वारा नियुक्त वार्ताकारों में आज भी बातचीत का दौर जारी रहेगा। गुरुवार को दोपहर 2.30 बजे वार्ताकार प्रदर्शन स्थल पर पहुंचेंगे। इससे पहले बुधवार को भी दो वार्ताकारों ने प्रदर्शनकारियों से बात की थी और उनकी समस्याओं को सुना थी। हालांकि कोई हल नहीं निकल सका।

फांसी की सजा से बचने के लिए निर्भया के दोषी विनय शर्मा ने एक और तिकड़म अपनाया है। 2012 दिल्ली गैंगरेप के दोषी विनय ने तिहाड़ जेल की दीवार में अपना सिर मार लिया है। हालांकि ये घटना 16 फरवरी की है। बताया जा रहा है कि विनय तनाव में आ गया है, जिसके चलते उसने ये कदम उठाया।

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने केंद्र सरकार को चुनौती दी है कि वह देश भर में नागरिकता संशोधन कानून, NPR, NRC लागू करके दिखाए। आजाद ने कहा कि मैं सरकार को सीएए, एनआरसी और एनपीआर को देश में लागू नहीं करने दूंगा। मैं उन्हें चुनौती देता हूं। ये तीनों ही देश की एकता को तोड़ने वाले हैं।

तमिलनाडु के तिरुपुर जिले के अविनाशी शहर के पास गुरुवार सुबह केरल राज्य सड़क परिवहन निगम की बस और ट्रक की टक्कर में 20 लोगों की मौत हो गई। जबकि 20 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं। हादसा इतना भयानक था कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह से ट्रक के नीचे आ गया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है।

Comments