दिल्ली चुनाव नतीजों का विश्लेषण: राजनीतिक नीति और नीयत पर जनादेश

दिल्लीचुनाव के नतीजे आ चुके हैं। केजरीवाल सरकार की सत्ता में वापसी हुई है। तो क्यादिल्ली ने सांप्रदायिक नजरिए से ध्रुवीकरण करने की राजनीति को खारिज कर दिया? क्या दिल्ली नेमुफ्त की सौगातों पर वोट दिया। इस बारे में चर्चा देखिए तसलीम खान, जफर आगा,तथागत भट्टाचार्य और सैयद खुर्रम रजा के साथ

Comments