नवजीवन बुलेटिन: यूपी विधानसभा में कांग्रेस ने किया BJP का घेराव और जामिया मामले में झूठी सबित हुई दिल्ली पुलिस
उत्तर प्रदेश सरकार आज अपना बजट पेश कर दिया है। लेकिन बजट पेश होने से पहले योगी सरकार को विरोध का सामना करना पड़ा है। कांग्रेस के नेताओं ने बजट पेश होने से पहले विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया। ये प्रदर्शन कई मुद्दों को लेकर किया गया।
शाहीन बाग धरना प्रदर्शन मामले में सुप्रीम कोर्ट के तीन वकील जल्द प्रदर्शकारियों से मुलाकात करेंगे। प्रदर्शकारियों से मुलाकात से पहले वरिष्ठ अधिवक्ता संजय हेगड़े के निवास स्थान पर वार्ताकारों की बैठक होगी। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों से बात करने के लिए तीन वार्ताकारों को नियुक्त किया।
चीन के वुहान से गुरुग्राम के मानेसार आर्मी कैंप लाए गए कम से कम 220 लोगों को आज छुट्टी दी जाएगी। इन लोगों में कोरोनावायरस के लक्षण नहीं पाए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।
जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी द्वारा जारी वीडियो से तिलमिलाई दिल्ली पुलिस ने जामिया मिल्लिया के छात्रों को फंसाने के लिए जो वीडियो जारी किया था, उस वीडियो को लेकर दिल्ली पुलिस खुद ही फंस गई है। ऑल्ट न्यूज़ ने पाया कि इस वीडियो में छात्र के हाथ में पर्स है, जिसे पुलिस पत्थर बता रही है, और छात्र के दूसरे हाथ में मोबाइल है।
Comments
Post a Comment