नवजीवन की इस खास पेशकश में आज दिल्ली चुनाव के मुद्दे पर चर्चा होगी। देश की राजधानी में विधानसभा की सभी सीटों पर इसी महीने की 8 तारीख को वोटिंग होनी है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी लगातार दिल्ली की जनता में ध्रुवीकरण और सांप्रदायिकता फैलाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। पार्टी के नेताओं के शर्मनाक और बेतुके बयान इस बात को साफ दर्शाते हैं कि सत्ता हासिल करने के लिए भारतीय जनत पार्टी किसी भी हद तक अपनी राजनीति का स्तर गिरा सकती है।
हाल ही में बीजेपी ने अपने 2 चुनाव प्रचार गीत जारी किए हैं। इन गीतों के बोल सुनकर यही लगता है कि इन्हें चुनाव प्रचार नहीं बल्कि दूसरे राजनैतिक दल और और किसी समुदाय विशेष को टारगेट करके उनकी छवि को धूमिल करने के लिए बनाया गया है।
Comments
Post a Comment