मृणाल की बैठक- एपिसोड 103: दिल्ली चुनाव में BJP ने खेला ‘डीपफेक’ तकनीक का खेल और ट्रंप के दौरे से क्या मिलेगा ?

मृणाल की बैठक के इस अंक में चर्चा अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे की करेंगे। डॉनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे से मीडिया इतना खुश है कि उनके खाने से लेकर पहनावे तक की वो चर्चा कर रहे हैं और साथ ही बात होगी कोरोना वायरस से पर्यावरण को होने वाले नुकसान की।

Comments