मृणाल की बैठक- एपिसोड 101: दिल्ली के जनादेश का राजनीतिक संदेश और कैंपस में छात्राओं के साथ छेड़छाड़

मृणाल की बैठक के इस अंक में चर्चा दिल्ली के चुनाव की। दिल्ली के जनादेश ने साफ संकेत दिया है कि वोटर ने विकास और काम की राजनीति को स्वीकारा है और नफरत और सांप्रदायिकता की राजनीति को नकार दिया है। साथ ही बात गार्गी कॉलेजमें लड़कियों से छेड़छाड़ पर कि आखिर कैंपस सुरक्षित क्यों नहीं?

Comments