मृणाल की बैठक- EP 94: CAA-NRC के खिलाफ देश में विपक्ष का साझा सुर और आसमान छूती खाद्य पदार्थों की कीमत
मृणाल की बैठक में आज चर्चा की शुरुआत CAA और NRC के मुद्दे को लेकर की जाएगी। नए नागरिकता कानून को लेकर पूरे देश में विपक्षी दल एक ही सुर में इसका विरोध कर रहे हैं। जेपी नारायण के बाद देश में पहली बार इतना बड़ा आंदेलन हुआ, जिसमें पूरे देश के छात्र एक साथ मिलकर सड़कों पर आए। NRC मुख्य तौर पर असम की स्थिति को देखते राजीव गांधी की सरकार में बनी थी। लेकिन अब स्थिती बदल गई है और देश के सभी राज्य अपने तरीके से इसका बहिष्कार कर रहे हैं। इसके अलावा देश में आर्थिक व्यवस्था के बिगड़े हालातों और बढ़ती महंगाई पर विशलेषण करेंगी वरिष्ठ पत्रकार मृणाल पांडे।
Comments
Post a Comment