नवजीवन बुलेटिन: जामिया में पुलिस के सामने शख्स ने की फायरिंग और केरल में दिखा कोरोना वायरस का पहला पॉजिटिव मामला

1. दिल्ली के जामिया इलाके में एक शख्स ने दिल्ली पुलिस जिंदाबाद और हिंदुस्तान जिंदबाद के नारे लगाते हुए पिस्तौल से फायरिंग की है। इस फायरिंग में एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच जारी है। जामिया में हुई इस फायरिंग की घटना के बाद दिल्ली के जामा मस्जिद, आईटीओ और दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गाय है।

2. केरल में कोरोनावायरस का एक पॉजिटिव मामला पाया गया है। जानकारी के मुताबिक़ छात्र चीन में वुहान विश्वविद्यालय में अध्ययन करके इंडिया लौटा था । फ़िलहाल रोगी की हालत स्थिर बनी हुई है और उसकी कड़ी निगरानी की जा रही है। बता दें कि दिल्ली के राम मनोहा लोहिया अस्पताल में भर्ती किए गए कोरोना वायरस के सभी संदिग्धों को अस्पताल से छुट्टी देदी गई है। चीन में कोरोना वायरस से अब तक करीब 170 लोगों की मौत हो चुकी है।

3. निर्भया केस में दोषी अक्षय की क्यूरेटिव याचिका सुप्रीम कोर्ट से खारिज हो गई है। पांच जजों की बेंच ने अक्षय की याचिका खारिज कर दी है। इससे पहले बुधवार को दोषी मुकेश की याचिका सुप्रीमकोर्ट से खारिज हुई थी। सुप्रीम कोर्ट ने यह करते हुए मुकेश की याचिका रद्द की थी कि इसमें कोई दम नहीं था। बता दें के निर्भया केस के सभी अरोपियों को 1 फरवरी को फांसी पर लटकाए जाने का आदेश दिया जा चुका है। मुकेश ने फ़िलहाल राष्ट्रपति के समक्ष दया याचिका दाखिल की है।

4. न्यूजीलैंड ने पांच फरवरी से भारत के साथ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए गुरुवार को अपनी टीम की घोषणा की दी। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, न्यूजीलैंड ने इस सीरीज के लिए छह फुट और आठ इंच लंबे तेज गेंदबाज काइल जेमीनसन के रूप में एक नए खिलाड़ी को टीम में शामिल किया है। इसके अलावा स्कॉट कुजेगलिन और हामिश बेनेटे को भी टीम में चुना गया है। बेनेटे और कुजेगलिन ने अपना पिछला वनडे मैच 2017 में आयरलैंड दौरे पर खेला था।

Comments