दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने अपनी सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होते ही आम आदमी पार्टी विवादों में घिरती नजर आरही है। दिल्ली के बदरपुर से पार्टी विधायक एनडी शर्मा का टिकट कटने के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पार्टी ने इस बार बदरपुर से राम सिंह नेताजी को टिकट दिया है। इस पर एनडी शर्मा ने आरोप लगाया की मनीष सिसोदिया और केजरीवाल ने उनसे टिकट के लिए 10 करोड़ रूपये की मांग की है। एनडी शर्मा ने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी करोड़ों रूपए लेकर दिल्ली में उम्मीदवारों को टिकट दे रही है।
Comments
Post a Comment