नवजीवन बुलेटिन: ‘संविधान बचाओ’ मार्च में राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना और चुनाव आयोग का बीजेपी को नोटिस

1. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र वायनाड के कलपेटा इलाके में 'संविधान बचाओ' मार्च का नेतृत्व किया। इस दौरान राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नाथूराम गोडसे और नरेंद्र मोदी एक ही विचारधारा में विश्वास करते हैं, इसमें कोई फर्क नहीं है सिवाय नरेंद्र मोदी को यह कहने की हिम्मत नहीं है कि वह गोडसे में विश्वास करते हैं।

2. चुनाव आयोग ने बीजेपी को कांग्रेस की शिकायत पर चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में नोटिस जारी किया है, जिसमें उनके एक चुनाव विज्ञापन के साथ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन का आरोप लगा था। चुनाव आयोग ने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह को 31 जनवरी, दोपहर 12 बजे तक का जवाब देने के लिए समय दिया है।

3. दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक बार फिर बीजेपी की ओर से शाहीन बाग को लेकर विवादित बयान आया है। बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव और दिल्ली के सहठ-प्रभारी तरुण चुघ ने कहा कि वह दिल्ली को सीरिया नहीं बनने देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वह राजधानी में आईएसआईएस जैसा टेरर मॉड्यूल चलाने की इजाजत बिलकुल नहीं देंगे, जहां महिलाओं और बच्चों का इस्तेमाल किया जा रहा हो।

4. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर दिल्ली के राजघाट स्थित बापू की समाधी पर पीएम मोदी, सोनिया गांधी और राजनाथ समेत कई बड़े राज नेताओं ने श्रद्धानाजली अर्पित की। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, आर्मी चीफ जनरल एम.एम. नरवने, नेवी चीफ एडमिरल करमबीर सिंह, और आईएएफ चीफ एयर चीफ मार्शल आर.के.एस. भदौरिया ने राजघाट पर महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने भी ट्विटर पर बापू के संदेशों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

Comments