सामने आया कानपुर हैवानियत का वीडियो, छेड़छाड़ के अरोपियों ने ही डंडों और पत्थरों से पीड़िता की मां को मार डाला

उत्तर प्रदेश के कानपुर में नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले में जमानत पर रिहा हुए आरोपियों द्वारा पीड़िता के घर में घुसकर उसके परिवारजनों पर हमले का एक वीडियो सामने आया है। अरोपियों ने पीड़िता की मां और मौसी की लात घूंसों से बेरहमी से पिटाई की। इस हमले में पीड़िता की मां ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकी, मौसी गंभीर रूप से घायल हो गईं। जानकारी के मुताबिक हमले में शामिल 5 लोगों में से तीन को हिरासत में लिया गया है। हमले के बाद पीड़िता की मौसी को गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इस मामले में मृतका के भाई ने अपने बयान में कहा, “हम अपने काम पर गए हुए थे और हमारी बहनें घर में अकेली थीं। करीब 8 से 10 लोग हमारे घर आए और घर की महिलाओं के साथ गलत व्यवहार करने लगे। इसके बाद वे उन्हें खींच कर ले गए और उन्हें बुरी तरह से पीटा। उन्होंने हमारी बहन को केस वापस लेने की धमकी दी और बाद में उसे जान से मार दिया।”

मृतका के पति ने बताया, “ आरोपियों ने घर वालों से छेड़छाड़ के पुराने मामले में केस वापस लेने को कहा और जब उन्हों ने इसका विरोध किया तो उन्होंने लाठी डंडों और पत्थरों से पीट-पीटकर मेरी पत्नी को मार डाला। हमले के दौरान हम घर पर नहीं थे।”

बता दें कि नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का मामला 2018 का है, जिसमें पुलिस ने 6 आरोपियों को अरेस्ट किया था। सभी आरोपी हाल ही में जमानत पर जेल से बाहर आए थे।

Comments