1. करीब 5 महीने से प्रतिबंध की मार झेल रहे जम्मू-कश्मीर के लोगों को फिलहाल थोड़ी राहत मिली है। घाटी में 7 दिनों के लिए 2जी इंटरनेट सेवाओं को बहाल कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक घाटी के जम्मू, काठुआ, उधमपुर, सांबा और रेसी जिले में आज से ई-बैंकिंग और सभी वैध वेबसाइटों के लिए पोस्ट पेड मोबाइल फोन पर 2जी इंटरनेट सेवा फिर से शुरू की गई है। फिलहाल अगले संशोधन तक ये सेवाएं 7 दिनों के लिए ही बहाल की गई हैं। हलांकि जरूरत के मुताबिक इस अवधी को घटाया या बढ़ाया जा सकता है।
इससे पहले मंगलवार को जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने घाटी के सभी होटलों, शिक्षण संस्थानों और यात्रा प्रतिष्ठानों में ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा शुरु करने के आदेश जारी किए थे। साथ ही केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जम्मू-कश्मीर में आरटीआई के सभी प्रावधानों को भी लागू करने की घोषणा की थी।
2. दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा कोमल शर्मा ने राष्ट्रीय महिला आयोग का रुख किया है। उसने आरोप लगाया कि उसके नाम को बदनाम किया जा रहा है। NCW ने मीडिया हाउस और दिल्ली पुलिस को मामले को देखने को कहा। इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने JNU मामले में पूछताछ के लिए आज दो लोगों को बुलाया है। पुलिस न बताया, 'जेएनयू हिंसा के संबंध में पूछताछ के लिए आज दो संदिग्ध चुनचुन कुमार और डोलन सामंता को बुलाया गया है। फॉरेंसिक टीम भी आज JNU आ रही है। वहीं, अक्षत अवस्थी, रोहित शाह और कोमल शर्मा का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।'
3. बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने अपने जन्मदिन पर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। मायावती ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि केंद्र सरकार सत्ता का दुरुपयोग कर रही है, जिससे देश का माहौल अराजक होता जा रहा है। मोदी सरकार की नीतियों से देश की जनता परेशान है। बीजेपी सरकार में देश के लोग परेशान हैं। देश की अर्थव्यवस्था मंदी की ओर है।
4. तमिलनाडु के मदुरई के अवनीपुरम में जल्लीकट्टू प्रतियोगिताएं शुरू हो गई हैं। इस प्रतियोगिता में 700 बैल और 730 बुल कैचर भाग ले रहे हैं। इसके अलावा राज्य के पालामेडु में 650 बैल जलीकट्टू प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रहे हैं।
Comments
Post a Comment