नवजीवन बुलेटिन: टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत, सुपर ओवर में न्यूज़ीलैंड को हराकर कब्जाई सीरीज, 4 खबरें

पांच मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में न्यूज़ीलैंड को हराकर टीम इंडिया ने सीरीज पर अपना कब्जा कर लिया है। टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड में पहली सीरीज जीती है। 20 ओवेरों में दोनों ही टीम का स्कोर बराबर था। ऐसे में सुपर ओवर पर आकर मैच अटक गया। सुपर ओवर में न्यूजीलैंड की तरफ से कप्तान विलियम्सन के साथ आए मार्टिन गुप्टिल ने बुमराह द्वारा कराए गए ओवर में एक छक्का और 2 चौकों की मदद से 17 रन बनाए। इसके जवाब में टीम इंडिया कीओर से बैटिंग करने आए केएल राहुल और रोहित शर्मा ने सऊदी के ओवर में दो चक्कों और एक चौके की मदद से यह आंकड़ा पूरा किया। टीम इंडिया ने इस सीरीज में 3-0 से बढ़त हासिल कर ली है।

बिहार के सीतामढ़ी में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के समर्थक और विरोधी आपस में भिड़ गए हैं। इस झड़प में 15 लोगों के घायल होने की खबर है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। बता दें कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में भी नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के समर्थक और विरोधी भिड़ गए। इस झड़प में दो लोगों की मौत हो गई है। सीएए और एनआरसी के खिलाफ आज भारत बंद बुलाया गया है। पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। जानकारी के मुताबिक जुर्शिदाबाद में प्रदर्शन के दौरान दो गुटों के बीच झड़प हो गयी और देखते ही झड़प ने हिंसक रूप ले लिया। इस दौरान दोनों और से देसी बम फेंके गए और गोलियां भी चलाई गईं। इस लड़ाई में 2 व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि योगी जी के कार्यक्रम के लिए इंजीनियरों को रस्सी लेकर तैनात किया गया है, लेकिन आवारा पशुओं से किसानों की बेहाली की कोई सुध नहीं।

उत्तर प्रदेश सरकार में जेल में मंत्री जेके सिंह जैकी ने कहा, “नेता कोई पढ़ा लिखा हो, इसकी कोई जरूरत नहीं है। मैं मंत्री हूं मेरे पास नीजि सचिव होता है, स्टाफ होता है। जेल मुझे थोड़ी चलानी है। जेल के अधीक्षक बैठे हैं, जेलर बैठे हैं। उन्हें चलानी है।

Comments