नवजीवन बुलेटिन: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने ढेर किए 3 आतंकी, इस घंटे की 4 बड़ी खबरें

1. जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए हैं। मौके से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। फिलहाल ऑपरेशन खत्म हो गया है। बता दें कि यह इस साल की तीसरी मुठभेड़ है। सोमवार सुबह सुरक्षाबलों को वाची इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी करनी शुरू की। इस दौरान सुरक्षाबलों की ओर से आतंकियों से समर्पण करने की भी अपील की गई, लेकिन इसके बावजूद भी आतंकी लगातार फायरिंग करते रहे। वहीं जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया।

2. दिल्ली परिवहन विभाग के कार्यालय में आज सुबह भीषण आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद रहीं। फिलहाल आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि कार्यालय में मौजूद सभी दस्तावेज जल कर खाक हो गए हैं। आग के कारणों की वजह अभी तक सामने नहीं आई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

3. हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष शमशेर सिंह सुरजेवाला और रणदीप सुरजेवाला का सोमवार को निधन हो गया है। शमशेर सिंह लंबे अरसे से बीमार चल रहे थे। पार्टी के नेताओं ने यह जानकारी दी। सुरजेवाला ने चार बार हरियाणा सरकार में मंत्री के रूप में काम किया था और एक बार राज्य सभा के लिए भी चुने गए थे।

4. नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ अपना रुख सख्त करते हुए केरल मंत्रिमंडल ने सोमवार को विशेष बैठक की. जिसके बाद जनगणना आयुक्त को यह सूचित करने का निर्णय ले लिया गया कि जनगणना के दौरान राज्य में राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) लागू नहीं होगा। राज्य के स्थानीय प्रशासन मंत्री ए.सी. मोइदीन ने मीडिया से कहा कि मुख्यमंत्री पिनरई विजयन यह पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं।

Comments