Video: सूर्यग्रहण के बाद दुष्प्रभावों को दूर करने के लिए अपनाएं ये तरीके, गंगाजल और तुलसी का है खास महत्त्व

साल का अंतिम सूर्यग्रहण ख़त्म हो चुका है। देश और दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में लाखों लोगों ने सूर्यग्रहण का अद्भुत नज़ारा देखा। ग्रहण खत्म होते ही इसका सूतक काल भी खत्म हो गया है। सूर्यग्रहण के दुष्प्रभावों से बचने के लिए इसके खत्म होने के बाद भी इन खास बातों का ख्याल रखना चाहिए।

सूर्यग्रहण खत्म होते ही किसी भी काम को करने से पहले स्नान करना है बेहद जरूरी

ग्रहण का सूतककाल समाप्त होते ही सबसे पहले पूरे घर में गंगाजल का छिडकाव करें। इससे ग्रहण के समय होने वाले सभी दुष्प्रभाव निष्क्रिय हो जाते हैं।

सूर्यग्रहण की समाप्ति के बाद बासी भोजन करने से बचें और कोशिश करें कि ताजा भोजन ही ग्रहण किया जाए।

अगर खाना सूतककाल से पहले तौयार किया गया हो तो पहले उसमें कुछ तुलसी के पत्ते डालकर शुद्ध करें, इसके बाद ही इसे ग्रहण करें।

ग्रहण के बाद घर में रखीं देवी देवताओं की मूर्तियों को गंगाजल से शुद्ध कर उनके पास धूप या अगरबत्ती जलानी चाहिए।

ग्रहण के बाद अच्छे फल की प्राप्ति के लिए गरीब और ज़रुरतमंदों को दान किया जाना चाहिए।

Comments