Video: साल के अंतिम सूर्यग्रहण में इन बातों का रखें खास ध्यान, जानिए कब से कब तक रहेगा ग्रहण

26 दिसंबर 2019 को सुबह 8:17 बजे से लेकर 10:57 बजे तक साल का अंतिम सूर्यग्रहण लगने वाला है। ग्रहण का सूतक काल 25 दिसंबर को 05:31 बजे से लग जाएगा, जो सूर्य ग्रहण की समाप्ति के साथ ही खत्म होगा। इस दौरान कुछ राशि के लोगों पर इसका बुरा असर पड़ सकता है। आइए जानते हैं कि सूर्यग्रहण के दौरान किन ख़ास बातों का ध्यान रखकर इसके बुरे प्रभाव से बचा जा सकता है।

साल के अंतिम सूर्य ग्रहण के दौरान बुरे कर्मों से परहेज करें क्योंकि इस दौरान अपमान होने की संभावना है।

ग्रहण के दौरान अपना खासतौर पर ख्याल रखना चाहिए, क्योंकि इस दौरान शारीरिक और मानसिक कष्ट भी हो सकता है।

ग्रहण के दौरान मन बेचैन हो सकता है। किसी चीज की चिंता आपको सता सकती है। इससे बचने के लिए खुद को जितना ज्यादा हो सके व्यस्त रखने की कोशिश करें।

वित्त्तीय मामलों में गंभीरता बरतें क्योंकि इस दौरान आपको आर्थिक नुक्सान भी उठाना पड़ सकता है। हालांकि इस दौरान धन प्राप्ति की भी भरपूर संभावनाएं हैं।

ग्रहण के दौरान आपको कोई शुभ संदेश भी मिलने की संभावना है, जो आपकी खुशियों में अपार वृद्धि करेगी।

Comments