नवजीवन बुलेटिन: CAA-NRC के विरोध में सपा की साइकिल रैली और दिल्ली-एनसीआर में ठंड से थोड़ी राहत

1. लखनऊ में CAA-NRC और NRP के विरोध में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाई। समाजवादी पार्टी के विधायकों ने पार्टी ऑफिस से लेकर राज्य की विधानसभा तक रैली निकाली। बता दें कि रविवार को एक मीटिंग के दौरान अखिलेश यादव ने कहा था कि चाहे कुछ भी हो जाए हम सरकार को अपने कागजात नहीं दिखाएंगे, क्योंकि हम इसी देश के नागरिक हैं।

2. जनरल बिपिन रावत सेना के अध्यक्ष पद से रिटायर हो गए हैं। जनरल रावत की जगह जनरल मनोज मुकुंद नरवणे अगले सेना अध्यक्ष होंगे। जनरल बिपिन रावत ने कार्यकाल के आखिरी दिन वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही उन्हें साउथ ब्लॉक पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गय। रिटायर होने पर जनरल बिपिन रावत को CDS यानि देश का चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बनाया गया है।

3. उत्तर प्रदेश के कानपुर में कोहरे की वजह से एक बड़ा कार हादसा हुआ है, जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घटना घाटमपुर के पतारा थाना क्षेत्र के जहांगीराबाद गांव की है, जहां घने कोहरे की वजह से एक कार ने अनियंत्रित होकर अन्य गाड़ी में टक्कर मार दी। हादसे में चार लोगों की तुरंत मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल 2 लोगों को नजदाक के ही अस्पातल में भर्ती कराया गया है।

4. कड़ाके की ठंड के बीच दिल्ली एनसीआर में लोगों को थोड़ी राहत मिली है। मंगलवार को राजधानी में धूप निकली और न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी हुई है। दक्षिणी दिल्ली के लोधी रोड पर न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि इस बीच दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ा है। मंगलवार को वायु गुणवत्ता स्तर 431 पहुंच गया।

Comments