नवजीवन बुलेटिन: आंध्र प्रदेश में ऑयल मिल में लगी भीषण आग और देशभर में आज क्रिसमस की धूम

1. आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के पीरारामचंद्रपुरम गांव में श्रीचक्र ऑयल मिल में आग लग गई। मौके पर फायर टेंडर की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है। हालंकि आग के कारणों का फिलहाल पता नहीं लग पाया है।

2. बिहार के सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर हाईवे के कोरलहिया के पास बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमें पांच लोगों की दर्दनाक मौत हुई है. जानकारी के मुताबिक पिकअप वैन और ऑटो रिक्शा की आमने-सामने से टक्कर हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद ऑटो में बैठे 5 लोगों के शव सड़क पर बिछ गए और पूरी सड़क खून से लाल हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कबजे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

3. अफ्रीकी देश बुर्किना फासो में हुए आतंकी हमले में 35 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 80 आतंकवादी भी मारे गए हैं। बुर्किना फासो के राष्ट्रपति रोच मार्क काबोर ने कहा कि आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में करीब 80 आतंकवादी मारे गए हैं। पिछले 5 साल में बुर्किना फासो में यह सबसे बड़ी आतंकी घटना है।

4. पूरे देश में आज क्रिसमस की धूम मची हुई है। कर्नाटक के सेंट जेवियर चर्च में क्रिसमस के मौके पर ख़ास पूजा का आयोजन किया गया। ओडिशा क्रिसमस के मौके पर विशेष प्रार्थना के लिए हजारों लोग चर्च में जुटे। चर्चो को रोशनी, मोमबत्तियों, क्रिसमस ट्री और घंटियों से सजाया गया, जबकि राज्य भर के चर्चो में लोगों ने कैरोल और प्रार्थनाएं गाकर मध्यरात्रि की सामूहिक प्रार्थना सभा में भाग लिया।

Comments